7999 रुपए में लॉन्च हुआ इंफिनिक्स S5 लाइट, पंच होल डिस्प्ले वाला अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
गैजेट डेस्क. इंफिनिक्स ने शुक्रवार को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन इंफिनिक्स S5 लाइट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7999 रुपए है। कंपनी ने इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पिछले महीने लॉन्च हुए इंफिनिक्स S5 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें S5 की तरह ही पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। S5 लाइट में 4000 एमएएच बैटरी, मीडियाटेक हीलिओ पी22 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा समेत क्वाड एलईडी फ्लैश मोड्यूल से लैस ट्रिपल रियर मिलेगा। कम कीमत के बावजूद फोन में 2.5D ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश देखने को मिलेगी।
-
- भारत में इसकी कीमत 7999 रुपए है। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।
- इसे मिडनाइट ब्लैक, क्यूजन श्यान और वायलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- भारत में इसकी बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
-
डिस्प्ले साइज 6.55 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी22 रैम 4जीबी स्टोरेज 64 जीबी एक्सपेंडेबल 256जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड) रियर कैमरा 16MP(78 डिग्री व्यू प्राइमरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+डेडिकेटेड लो-लाइट सेंसर फ्रंट कैमरा 16MP कनेक्टिविटी 4जी, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक बैटरी 4000 एमएएच सेंसर एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर डायमेंशन 164x76x7.9 एमएम वजन 178 ग्राम
Post a Comment