फोन में इन्स्टॉल करें 5 लर्निंग ऐप्स, बच्चे की स्किल डेवलप करने में करेंगे मदद
गैजेट डेस्क. बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर आप स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप्स इन्स्टॉल करें, जो आपके बच्चों को लर्न करने का काम करें। इन ऐप्स की मदद से वे इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, स्पेलिंग, कलर्स जैसी कई बातों के बारे में आसानी सीख सकते हैं। इन ऐप्स में ऐसे फीचर्स होते हैं जो बच्चों को खेल-खेल में सिखाते हैं। हम यहां ऐसे ही 5 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं। इन्हें एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।
1. ABC Kids - Tracing & Phonics

ये बच्चों को इंग्लिश सिखाने के लिए बेस्ट ऐप माना जाता है। ये बच्चों को खेल-खेल में इंग्लिश अल्फाबेट सिखाता है। इसमें ABC ट्रेसिंग गेम्स, फानिक्स पेयरिंग, लेटर मेचिंग जैसे कई फीचर्स दिए हैं। खास बात है कि ऐप पर किसी तरह के विज्ञापन या थर्ड पार्टी ऐप्स नहीं आते। यानी बच्चों का सारा फोकस लर्निंग पर रहता है। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। 46 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.4 स्टार रेटिंग दी है।
4. Math Kids - Add, Subtract, Count, and Learn

ये ऐप 4 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों को मैथ्स सिखाने में मदद करता है। नंबर्स बनाना और उन नंबर्स को जोड़ना, घटाना, भाग या गुणा देना जैसे सभी फीचर्स ऐप पर दिए हैं। यहां पर मजेदार क्विज दिए हैं, जो बच्चे की स्किल को डेवलप करने में मदद करते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। 5.6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी है।
3. Colors for Kids, Toddlers, Babies - Learning Game

ऐप के नाम से साफ हो रहा है, ये बच्चों को कलर्स के बारे में बताता है। यानी ऐप की मदद से बच्चे सभी तरह के कलर्स को पहचानना सीख सकते हैं। इसमें कलर्स के ऐसे कई गेम्स दिए हैं, जो बच्चे के दिमाग को शार्प बनाते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। 41 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.2 स्टार रेटिंग दी है।
4. BYJU'S – The Learning App

ये बच्चों को लर्न करने वाला कम्प्लीट ऐप है। यानी बच्चे की उम्र कुछ भी हो, यहां पर सभी तरह का कंटेंट मौजूद है। ऐप पर सभी यूजर्स को फ्री एक्सेस दिया जाता है। यहां लर्न के साथ बच्चों का टेस्ट, एनालिसिस, रिवाइज जैसे फीचर्स दिए हैं। यहां पर बच्चे की नॉलेज का ग्राफ भी बनता है। यानी उसने ऐप से कितना लर्न किया। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। 11 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.6 स्टार रेटिंग दी है।
5. YouTube Kids

ये गूगल द्वारा तैयार किया गया ऐप है। यहां पर बच्चों से रिलेटेड वीडियो ही आते हैं। यानी यूट्यूब के रेगुलर ऐप पर जो कंटेंट आता है, वो यहां पर दिखाई नहीं देता। यहां पर बच्चों की लर्निंग से रिलेटेड वीडियो जैसे पोइम, सिंगिंग, एजुकेशनल, डांसिंग, सिंगिग या अन्य आते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.4 स्टार रेटिंग दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/educational-and-learning-free-android-apps-for-kids-01686235.html
Post a Comment