भारत में एयरपॉड्स प्रो की बिक्री शुरू, शुरुआती कीमत 24900 रुपए, सिंगल चार्ज में साढे़ चार घंटे चलेगा
गैजेट डेस्क. एपल ने अपनो मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। नए एयरपॉड्स प्रो नई डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करते हैं। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही वायरलेस चार्जिंग केस को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह सिंगल चार्जिंग में साढ़े चार घंटे तक चलता है।
एयरपॉड्स प्रो: कीमत और उपलब्धता
- एयरपॉड्स प्रो को देशभर के किसी भी एपल ऑथोराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा। भारत में एयरपॉड्स की कीमत 24900 रुपए है। जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी की जाएगी।
- एपल एयपपॉड्स प्रो के अलावा लाइन अप में सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स विद रेगुलर चार्जिंग केस (कीमत 14,900 रुपए), एयरपॉड्स विद वायरलेस चार्जिंग केस (कीमत 18,900 रुपए) भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कस्टमर 7500 रुपए में सिर्फ वायरलेस चार्जिंग केस भी खरीद सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/new-launch/news/sale-of-airpods-pro-starts-in-india-starting-price-is-rs-24900-will-run-for-four-and-a-h-01685893.html
Post a Comment