टू-इन-वन इलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 24.5 घंटे का बैकअप देगा

गैजेट डेस्क. एचपी ने अपनी इलाइट सीरीज का नया ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप लॉन्च किया है। ये टू-इन-वन लैपटॉप है, जिसका वजन एक किलोग्राम के करीब है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,49,990 रुपए है। इसमें 13.3-इंच की स्क्रीन दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 24.5 घंटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 86 प्रतिशत है। इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर वीप्रो प्रोसेसर दिया है।

एचपी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय अवस्थी ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि एचपी के नए इलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप को मॉर्डन वर्कफोर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये प्रोफेशनल के काम को ज्यादा आसान कर देगा और नई डिजिटल अर्थव्यवस्था में उनकी क्षमता को अनलॉक करेगा। बता दें कि विनय बांग्लादेश और श्रीलंका के भी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

एचपी इलाइट ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप के फीचर्स

इस लैपटॉप में 13.3-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ये 4K डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें 16GB तक रैम और 2TB स्टोरेज मिलेगा। इसमें कितने mAh की बैटरी मिलेगी, इस बारे में कंपनी ने नहीं बताया, लेकिन 30 मिनट में ये 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इस लैपटॉप में वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी, 4x4 LTE एंटीना और प्री-इन्स्टॉल पर्सनल वैलबिइंग सॉफ्टवेयर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HP Elite Dragonfly 2-in-1 Laptop With Intel Core vPro Processor Launched in India


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/hp-elite-dragonfly-2-in-1-laptop-launched-in-india-01685319.html

No comments

Powered by Blogger.