2100 रु. तक कम हुई नोकिया 2.2 की कीमत, अब 16GB स्टोरेज वैरिएंट 5999 रु. में मिलेगा

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने जून में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.2 की कीमतों में कटौती कर दी है। एचएमडी ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट (भारत) अजेय मेहता ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी। अब इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपए गई है। इसे नई कीमतों के साथ नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह स्टील और टंगस्टन ब्लैक कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने जून में इसे गूगल के एंड्रॉयड वन ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया था। फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कंपनी ने रियलमी सी2, आसुस जेनफोन मैक्स एम1 और रेडमी 8 को चुनौती देने के लिए भारतीय बाजार में उतारा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 2100 Nokia 2.2 smartphone price reduced to Rs. 5999 Can buy in


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/nokia-22-smartphone-price-reduced-upto-rs-2100-now-starts-at-5999-rupees-126110737.html

No comments

Powered by Blogger.