सिंगल्स डे सेल के शुरुआती 16 घंटे में 30.5 अरब डॉलर की बिक्री, 30 अरब का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

बीजिंग. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सिंगल्स डे सेल केशुरुआती 16घंटे में ही 30.5 अरब डॉलर (2.17 लाख करोड़ रुपए) की बिक्री हो गई।यानी कंपनी ने 30 अरब डॉलर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। 7000 करोड़ रुपए का आंकड़ा शुरुआती 1 मिनट 8 सेकेंड में ही छू लिया था। अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस के साथरविवार रात 12 बजे (चीन के समय के मुताबिक) शुरू हुई ऑनलाइन सेल सोमवार आधी रात तक चलेगी। कंपनी को एक सेकेंड में मिलने वाले ऑर्डर का आंकड़ा रिकॉर्ड 5.44 लाख पहुंच गया। यह 2009 के मुकाबले 1360 गुना ज्यादा है। कंपनी ने उसी साल सिंगल्स डे सेल शुरू की थी।

  1. अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से अलीबाबा ग्रोथ के मोर्चे पर इस साल दबाव में है। विश्लेषकों के मुताबिक सिंगल्स डे सेल में भी इस साल सिर्फ 10% ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। पिछले साल 27% रही थी। दूसरी ओर कुछ एनालिस्ट कह रहे हैं कि भारी छूट मिलने पर ग्राहकों की संख्या बढ़ती है, भले ही अर्थव्यवस्था कितने ही खराब दौर में हो।

  2. सिंगल्स डे इस साल इसलिए भी अहम है, क्योंकि अलीबाबा हॉन्गकॉन्ग के शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आईपीओ के जरिए 15 अरब डॉलर जुटाने की योजना पर भी काम रही है। माना जा रहा है कि सिंगल्स डे सेल के आंकड़े आईपीओ के निवेशकों को लुभाने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

  3. अलीबाबा ने 2009 में चीन में सिंगल्स डे सेल की शुरुआत की थी। इसका दिन 11 नवंबर इसलिए तय किया गया क्योंकि, इस तारीख में 1111 यानी चार बार सिंगल आता है। अलीबाबा की सिंगल्स डे अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल बन चुकी है। अमेरिकी में इसी तरह की सेल साइबर मंडे में पिछले साल 7.9 अरब डॉलर की बिक्री हुई थी।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      सिंबॉलिक इमेज।


      source https://www.bhaskar.com/international/news/alibaba-singles-day-sale-2019-update-hit-rs-1-71-lakh-crore-in-first-hour-01684185.html

No comments

Powered by Blogger.