टिकटॉक ने 150 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा किया पार, 46.68 करोड़ इंस्टॉल के साथ भारत में सबसे आगे
गैजेट डेस्क. सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर दुनियाभर में 150 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा ऐप कुल 46.68 करोड़ डाउनलोड्स के साथ भारत की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन चुकी है। यह आंकड़ा अन्य सभी यूनिक इंस्टॉल्स से 31 प्रतिशत तक ज्यादा है। मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में ऐप को 61.4 करोड़ डाउनलोड्स मिले, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है।
-
इस साल भारतीय ने टिकटॉक को काफी तेजी से अपनाया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल भारत में टिकटॉक को 27.76 करोड़ नए डाउनलोड्स मिले। जो दुनियाभर में हुए डाउनलोड्स का 45% है।
-
4.55 करोड़ डाउनलोड्स का साथ चीन दूसरा देश है जहां इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया, यह आंकड़ा पिछले साल से 7.4% ज्यादा है। जबकि, 3.76 करोड़ डाउनलोड्स के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है, जहां पिछले साल की तुलना में टिकटॉक को 6% ज्यादा डाउनलोड मिले।
-
वर्तमान में 61.4 करोड़ डाउनलोड्स के साथ टिकटॉक तीसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाले नॉन-गेमिंग ऐप है। जबकि 70.74 करोड़ डाउनलोड्स के साथ वॉट्सऐप पहले पायदान और 63.62 करोड़ डाउनलोड्स के साथ फेसबुक मैसेंजर दूसरे पायदान पर है।
-
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर 58.7 करोड़ डाउनलोड्स के साथ फेसबुक और पांचवे पायदान पर 37.62 डाउनलोड्स के साथ इंस्टाग्राम का नाम आता है।
-
बता दें, कि फरवरी 2019 में ही टिकटॉक ने 100 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ पार किया था। कंपनी ने यह उपलब्धि 50 करोड़ डाउनलोड्स होने के सिर्फ नौ महीने के भीतर हासिल की थी।
Post a Comment