लॉन्चिंग से पहले ही 1000 रु. में बुक कर सकेंगे रियलमी X2 प्रो, सिर्फ 855 ग्राहकों को मिलेगा मौका

गैजेट डेस्क. रियलमी 20 नवंबर को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही रियलमी सोमवार (18 नवंबर) को इसकी प्री-लॉन्चिंग सेल आयोजित कर रही है। कंपनी ने इसे ब्लाइंड ऑर्डर नाम दिया है। सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन को सबसे पहले ऑर्डर कर सकेंगे। हालांकि ऑर्डर करते समय उन्हें इसकी कीमत की जानकारी नहीं होगी। इसमें पार्टिसिपेट लेने के लिए कस्टमर को एक हजार रुपए डिपोजिट करना होगा।

ो
    • रियलमी इंडिया वेबसाइट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन की ब्लाइंड ऑर्डर सेल 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। फिल्हाल कंपनी ने यह नहीं बताया कि सेल किस समय शुरू होगी।
    • सेल डिटेल देते हुए कंपनी ने बताया कि कस्टमर को सेल में भाग लेने के लिए 1000 रुपए जमा करने होंगे। इसके जरिए वह अपने यूनिट सुनिश्चित कर सकेंगे।
    • कंपनी के मुताबिक, रियलमी की इस ब्लाइंड ऑर्डर सेल में सिर्फ 855 कस्टमर्स ही पार्टिसिपेट कर पाएंगे।
    • 20 नवंबर को फोन के लॉन्च होने के बाद, ब्लाइंड ऑर्डर सेल में भाग लेने वाले कस्टमर्स को बाकी का अमाउंट 20-21 नवंबर तक जमा कराना होगा। लॉन्चिंग इवेंट 20 नवंबर दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
    • कुछ दिन पहले कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग इवेंट टिकट की ऑनलाइन बिक्री की थी। इसे दौरान सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही सारे टिकट बिक गए थे। कंपनी 299 रुपए की टिकट के साथ 2100 रुपए के बेनिफिट्स दे रही थी।
  1. डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएस कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम 6GB/8GB/12GB
    स्टोरेज 64GB(डुअल चैनल यूएफएस 2.1)/128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0)
    रियर कैमरा 64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट
    कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी 4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट
    डायमेंशन 161x75.7x8.7 एमएम
    वजन 199 ग्राम
  2. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 25990 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 27990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 31990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज (स्पेशल एडिशन) 32990 रुपए
  3. ोेेोेेेेेो

    रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन टीजर पेज पर जाने के लिए क्लिक करें



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Realme X2 Pro Blind Order Sale to Take Place on November 18, Company Reveals
      Realme X2 Pro Blind Order Sale to Take Place on November 18, Company Reveals
      Realme X2 Pro Blind Order Sale to Take Place on November 18, Company Reveals


      source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/realme-x2-pro-blind-order-sale-to-take-place-on-november-18-company-reveals-01687881.html

No comments

Powered by Blogger.